Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, January 16, 2013

फुटबॉल में पौड़ी और कफल्ना ने मारा मैदान

http://garhwalbati.blogspot.in

 पौड़ी: कोट में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा दिन सीएफसी पौड़ी व कफल्ना के खिलाड़ियों के नाम रहा। सीएफसी पौड़ी ने कठुली को 3-0 से और कफल्ना ने खिर्सू को 4-0 से एकतरफा शिकस्त दी।
बुधवार को कोट मैदान में पहला मुकाबला सीएफसी पौड़ी व कठुली के बीच खेला गया। मुकाबले में सीएफसी पौड़ी के खिलाड़ियों के सधे हुए खेल के सामने कठुली के खिलाड़ी एक भी गोल दागने में सफल नहीं हो सके। शानदार खेल की बदौलत पौड़ी ने पहले हाफ में कठुली पर दो और दूसरे हाफ में एक गोल दागा। पौड़ी की ओर से शशांक रावत ने दो व अनुज एक गोल दागकर अपनी टीम को विजय दिलाई। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला कफल्ना व खिर्सू के मध्य खेला गया। दूसरा मुकाबले का हाल भी कमोबेश पहले मुकाबले जैसा ही रहा। कफल्ना के खिलाड़ियों के सामने खिर्सू के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके। परिणाम स्वरूप कफल्ना ने खिूर्स को 4-0 से रौंदकर जीत दर्ज की। कफल्ना की ओर से दरमान, राशिद, कैलाश व टिंकू ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता में गोपाल चौहान, ललित बिष्ट व सुदर्शन नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि अनिल कुमार ने फुटबॉल मैच का आंखो देखा हाल सुनाया। गुरुवार को प्रतियोगिता के दूसरे चरण में गढ़वाल राइफल व हरिद्वार और बैंज्वाड़ी व कोटद्वार के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
jagran.com se sabhar


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...