http://garhwalbati.blogspot.in
पिथौरागढ़ : नैनी-सैनी हवाई पट्टी के विस्तरीकरण कार्य का इंतजार अब खत्म होने को है। एक फरवरी से विस्तारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह बात प्रमुख सचिव राकेश शर्मा ने कही, वह गुरुवार को प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कालेज के लिए पूर्णकालिक प्रधानाचार्य का चयन के बाद अब स्थाई स्टाफ के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मार्च तक नवोदय विद्यालय शुरू हो जाने के बाद जीआइसी के कमरे खाली हो जाएंगे। इनमें इंजीनियरिंग कालेज की लैब तथा वीडियो हाल शुरू किया जाएगा। इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए राजकीय संग्रहालय सप्ताह में दो दिन दो घंटे के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संग्रहालय को पांच लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
बताया कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इसका निर्माण एक फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। विस्तारीकरण के दौरान ही नैनी-सैनी क्षेत्र के लिए 20 लाख की लागत से खेल मैदान बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए 15 व्यक्तियों की एक समिति बनाई जाएगी जो बेरोजगार युवकों के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराएगी। बैठक में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा शैलेश बगौली, इंजीनियरिंग कालेज के प्रधानाचार्य डीएस पुंडीर सहित तमाम लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati