http://garhwalbati.blogspot.in
उत्तरकाशी : एक महीने के लंबे इंतजार के बाद जिले में हुई बारिश और बर्फबारी किसानों के चेहरे पर रौनक लेकर आई है। सूखे से खराब हो रही गेहूं, मटर समेत अन्य फसलों के लिए यह बारिस और बर्फबारी संजीवनी साबित हुई है।
उत्तरकाशी : एक महीने के लंबे इंतजार के बाद जिले में हुई बारिश और बर्फबारी किसानों के चेहरे पर रौनक लेकर आई है। सूखे से खराब हो रही गेहूं, मटर समेत अन्य फसलों के लिए यह बारिस और बर्फबारी संजीवनी साबित हुई है।
जिले में बीते महीने से जारी सूखे के चलते जिले में गेहूं, मटर, सरसों समेत सीजनल सब्जियों पर सूखे का संकट छाने लगा था। जिले में बीते माह से जारी सूखे के चलते 12303 हेक्टेयर में बोए गए गेहूं के साथ ही 1453 हेक्टेयर में बोए गए मटर पर खतरा मंडराने लगा था। जनवरी के एक पखवाड़े बीतने के बाद भी बारिस ना होने से किसानों की धड़कने तेज होने लगी थी, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को हुई बर्फबारी और बारिश से अब फसलों पर छाया संकट भी टल गया है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हुई खूब बर्फबारी से आने वाली फसलों के लिए भी जमीन को पर्याप्त नमी मिल जाएगी। काश्तकार विजय सिंह राणा का कहना है कि बारिस और बर्फबारी ना होने से गेहूं, मटर और सरसों की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी थी ऐसे में यह बर्फबारी ने हमें बर्बाद होने से बचा लिया है।
jagran.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati