क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नवंबर में नवसृजित कोटद्वार जनपद अस्तित्व में आ जाएगा व नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी हो जाएगा।
रावत रविवार को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूथापुर में राजकीय सिंचाई नलकूप के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार जल्द ही कोटद्वार क्षेत्र से खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता पर निगाह रखने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व राष्ट्रीय ग्राम्य विकास संस्थान की इकाई स्थापना को केंद्र पर दबाव बनाए जाने की बात भी कही।
उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद व महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है व जन लोकपाल बिल पास होना इसका प्रमाण है। जिला पंचायत सदस्य राकेश धूलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल, भूमि दाता गिरीश चंद्र काला, सुबोधनी गौड़, लक्ष्मी खंतवाल, जनार्दन बुड़ाकोटी, कांतिप्रसाद आर्य, मीनू खान, श्रवण गुप्ता, परशुराम, एसएन कुकरेती सहित कई अन्य मौजूद रहे। संचालन भाबर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्द्धन बिंजोला व किशन गुंसाई ने किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati