Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, November 1, 2011

रुड़की जल्द बनेगा नगर निगम

http://garhwalbati.blogspot.com
रुड़की नगर निगम बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। नगर निगम में शहर से सटी चार ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। हालांकि सुनहरा के प्रधान ने नगर निगम में शामिल होने में ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव देने से इनकार कर दिया, लेकिन तहसील प्रशासन ने सुनहरा को भी निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

रुड़की नगर पालिका आबादी के लिहाज से अभी निगम बनने का मानक पूरा नहीं कर रही है। 2001 की जनगणना के अनुसार पालिका क्षेत्र की आबादी 97 हजार है, जबकि नगर निगम बनने के लिए एक लाख पचीस हजार की आबादी जरूरी है। लिहाजा प्रशासन ने शहर से सटी ग्राम पंचायतों से इस ओर प्रस्ताव मांगे। शफीपुर, खंजरपुर व शेरपुर ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव मिल चुका है, लेकिन सुनहरा की प्रधान शशिबाला ने उनकी ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से दिए जाने वाला प्रस्ताव भी तहसील प्रशासन को नहीं दिया। हालांकि तहसील प्रशासन ने खंजरपुर, शफीपुर व शेरपुर के साथ ही सुनहरा को भी रुड़की नगर निगम में शामिल किए जाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेज दिया, जो शासन को जा चुका है। सुनहरा ग्राम पंचायत को इसमें शामिल किए बिना रुड़की का नगर निगम बनना असंभव है। इसीलिए वहां की प्रधान को इसके लिए राजी करने की कोशिश की जा रही है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

1 comment:

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...