रुद्रपुर,01 नवम्बर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस जंगपांगी ने वताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची में संशोधन करने की अवधि 5 नवम्बर तक बढ़ा दी है।
जिलाधिकारी ने वताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम शामिल करने,हटाने अथवा संशोधित करने के लिये दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 31 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गयी थी। उन्होंने वताया कि आयोग द्वारा अब यह अवधि 05 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी ऐसे व्यक्तियों, जिनकी आयु 01 जनवरी,2012 को 18 वर्श या उससे अधिक की हो जायेगी तथा मतदाता बनने की पात्रता रखते हों,से इस अवधि का लाभ लेते हुये निकटतम् मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की है।
---
रुद्रपुर,01 नवम्बर-जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जय देव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मेगा लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में 506 वादों कानिस्तारण किया गया। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 11 वादों का निस्तारण कर 20.07 लाख का प्रतिकर अधिरोपित कर 15.80 लाख का प्रतिकर मौके पर ही पीडित पक्ष को दिलवाया गया। इसी प्रकार 31.51 लाख की मालियत सम्बन्धी दिवानी उत्तराधिकार के 5 वादों का निस्तारण किया गया। मेगा लोक अदालत में 554 लघु फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये 3.54 लाख रुपया अर्थ दण्ड के रूप में वसूल किया गया।
जानकारी देते हुये प्राधिकारण के सचिव/सिविल जज सीनिसर डिवीजन श्री भारत भूशण पाण्डे ने बताया कि मेगा लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में 2 मोटर दुर्घटना के तथा 1 फौजदारी वाद का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज सुश्री कहकशा खान के न्यायालय में मोटर दुर्घटना के 2,अपर जिला जज द्वितीय श्री शमशेर अली के न्यायालय में मोटर दुर्घटना के 2 तथा 1 फौजदारी वाद निस्तारित हुआ । प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री एसएमडी दानिश के न्यायालय में 7 पारिवारिक वाद,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीश कुमार मिश्रा के न्यायालय में फौजदारी के 62 वाद निस्तारित हुये ।
सिविल जज प्रवर खण्ड श्री भारत भूशण के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के 17 वाद निस्तारित किये गये। प्रथम अपर सिविल जज प्रथम श्रेणी श्रीमती शादाब वानो द्वारा लघु फौजदारी के 51, द्वितीय अपर सिविल जज प्रथम श्रेणी श्रीमती रीना नेगी द्वारा लघु फौजदारी के 96, प्रथम अपर सिविल जज तृतीय श्री आशुतोश कुमार मिश्रा द्वारा उत्तराधिकार का 1 तथा लघु फौजदारी के 17 वाद निस्तारित किये गये। चतुर्थ अपर सिविल जज श्री राकेश कुमार मिश्रा द्वारा लघु फौजदारी के 3 सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री कुसुम द्वारा लघु फौजदारी के 4,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनमोहन सिंह द्वारा लघु फोजदारी के 28 तथा प्रथम अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्री मौ0 युसुफ द्वारा 6 व्यावहारिक एवं 22 लघु फौजदारी वादों को निस्तारण किया गया।
श्री पाण्डे ने बताया कि काशीपुर स्थित न्यायालयों में अपर जिला न्यायाधीश श्री हीरा सिंह बोनाल द्वारा मोटर दुर्घटना के 3,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजीव कुमार के न्यायालय में लघु फौजदारी कंे 63 तथा सिविल जज श्री नन्दन सिंह राणा के न्यायालय में उत्तराधिकार के 3 तथा लघु फौजदारी के 35 वाद निस्तारित हुये । इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार के न्यायालय में लघु फौजदारी के 71,प्रथम अपर सिविल जज श्री शहजाद मोै0 वाहिद के न्यायालय में लघु फौजदारी के 2 द्वितीय अपर सिविल जज सुश्री एकता मिश्रा के न्यायालय में लघु फौजदारी के 6,तृतीय अपर सिविल जज श्री राजीव धवन के न्यायालय में लघु फौजदारी के 4 तथा विशेश न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रामलाल के न्यायालय में लघु फौजदारी के 25 वादों का निस्तारण किया गया।
खटीमा स्थित न्यायालयों में सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्री अरूण बोहरा के न्यायालय में लघु फौजदारी के 40 तथा अपर सिविज जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती ज्योत्सना के न्यायालय में 50 लघु फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।
श्री पाण्डे ने बताया कि इस मेगा लेक अदालत में ूमहिलओं एवं अनुसुचित जाति/जन जाति,पिछडी जाति,अल्प संख्यक वर्ग के लम्बित वादों के निस्तारण पर विशेश ध्यान दिया गया। इन व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों के द्वारा इन व्यक्तियों से विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवा प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आवश्यक प्रयास किये गये।
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati