उपेक्षित क्षेत्र विकास महासंघ ने आगामी विस चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। अमोड़ी में हुई बैठक में डा. पानदेव भट्ट के नाम पर सहमति जताई गई। नवंबर के दूसरे पखवाडे़ से चुनाव प्रचार शुरू होगा।
पूर्व प्रधान खीमानंद भट्ट की अध्यक्षता और महासंघ के महासचिव पुष्करराम के संचालन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मालूम हो कि तल्ला और मल्लापाल विलौन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वाशिंदों ने क्षेत्रीय उपेक्षा के चलते उपेक्षित क्षेत्र विकास महासंघ बनाया है। जिसके बैनर तले शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य समेत तमाम मुद्दों को लेकर पिछले चार साल से वहां के लोग संघर्षरत हैं, लेकिन समस्याएं आज भी बरकरार हैं। इस के चलते उन्होंने विस चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया। कहा गया कि व्यापार संघ के संरक्षक डा. पानदेव भट्ट महासंघ का उम्मीदवार होंगे।
नवंबर के दूसरे पखवाडे़ से प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा। उपेक्षित क्षेत्र महासंघ में चम्पावत विस क्षेत्र की तीन दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इनकी आबादी 30 हजार से ज्यादा है। बैठक में पूर्णानंद भट्ट, भुवन चंद्र, रवीशचंद्र, जगदीश शर्मा, गुणानंद थ्वाल, सुंदरसिंह, मदनसिंह, सचिन सौराड़ी, दीपचंद्र पाठक, प्रेमसिंह, नारायणदत्त, कैलाशचंद्र, मोहन थ्वाल, लीलाधर आदि मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati