Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, October 27, 2012

विदेशी निवेशकों को बहुगुणा ने आमंत्रित किया

http://garhwalbati.blogspot.in

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा बहुगुणा ने राजदूतों की बैठक का उद्घाटन करते हुये कहा कि उत्तराखंड अपनी मजबूत भौतिक और सामाजिक अवसंरचना, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और कुशल श्रमशक्ति के साथ विदेशी निवेशकों के लिये उपयुक्त निवेश स्थल बन सकता है|
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की दिल्ली, चंडीगढ़ और दूसरे निकटवर्ती वाणिज्यिक केन्द्रों से निकटता का हवाला देते हुये कहा कि निवेशक इसका लाभ उठा सकते हैं और पुष्पोत्पादन, बागवानी और कृषि व्यावसाय में निवेश की संभावनायें तलाश सकते हैं.
उन्होंने कहा ‘राज्य में फल, सब्जियों, फूलों, जड़ी बूटियों और औषधीय पौधों की कई किस्में पैदा होती हैं. इसके साथ ही राज्य में खाद्य प्रसंस्करण के लिये उपयुक्त जलवायु की उपलब्धता इसे कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिये आकर्षक एवं उपयुक्त स्थल बनाती है.’
मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल विभिन्न देशों के राजनयिकों और निवेशकों को उनके प्रयासों में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
बैठक में बुर्किनो फासो, टोगो, नाइजर, मेडागास्कर, बेनिन, जार्जिया,गैबन और दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त उपस्थित थे.
इसके अलावा 14 देशों के राजनयिक भी बैठक में उपस्थित थे. 
samaylive.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...