http://garhwalbati.blogspot.in
गोपेश्वर: चमोली जिले में नीती घाटी के नीती व बांपा गांव में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा बदरीनाथ व जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात का सिलसिला जारी है। उधर उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री यमुनोत्री के अलावा हर्षिल, सुक्की, डोडीताल, केदारकांठा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
तीन दिन पूर्व बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद अब नीती घाटी के नीती व बांपा गांवों में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद नीती व बाम्पा के ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि इन गांवों से अधिकतर लोग अब माईग्रेशन वाले स्थानों पर आ चुके हैं, लेकिन जो लोग अभी भी इन गांवों में हैं वे भारी बर्फबारी के कारण घरों से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। द्रोणागिरी, हाथी घोड़ा पालकी, कामेट, नंदा देवी, नीलकंठ आदि ऊंची चोटियों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को दोपहर तक खिली धूप के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। लगातार सर्द होते मौसम के चलते बर्फ की फुहारें गंगोत्री यमुनोत्री धाम के साथ ही हर्षिल, सुक्की, डोडीताल, केदारकांठा आदि क्षेत्रों में पड़नी शुरू हो गई है। जबकि ऊंची चोटियों पर बीते एक पखवाड़े से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही जिला मुख्यालय सहित निचले इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ी। इसससे ठिठुरन और अधिक बढ़ गई है।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati