http://garhwalbati.blogspot.com/
उत्तराखंड में यह कोई नयी बात नहीं है जब छात्रों ने शिक्षकों की कमी के चलते कक्षाओं का बहिष्कार किया हो। राज्य में ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ताज़ा मामला उत्तराखंड के रानीखेत महाविद्यालय का है जहाँ बीएड संकाय में शिक्षकों की कमी से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि रानीखेत महाविद्यालय के बीएड संकाय में विभागाध्यक्ष समेत कुल 3 शिक्षक तैनात हैं और अन्य पद खाली पड़े हैं। कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में संकाय के छात्र-छात्राओं में पढ़ाई प्रभावित होने से नाराजगी चल रही है। उन्होंने कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। साथ ही कक्षाओं का कार्य बहिष्कार किया। इसी क्रम में शनिवार को भी उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने कि भी चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati