Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, June 10, 2011

सर्विलांस सिस्टम से कार्बेट के वन एवं वन्यजीवों पर रखी जाएगी चौबीसों घंटे निगरानी

http://garhwalbati.blogspot.com/
प्रदेश में वनों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा और उन पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने  के लिए कार्बेट नेशनल पार्क में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम लगाने का कार्य जोरों पर है। इन टावरों के लगने के बाद वन क्षेत्रों की निगरानी चौबीसों घंटे की जा सकेगी। भारत के सभी 39 टाईगर रिजर्व में यह पहला कार्बेट टाईगर रिजर्व होगा, जहां वनों एवं वन्यजीवों पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए हाईटेक डिजीटल कैमरों से लेस टावर लगाये जा रहे हैं। वनों की निगरानी, वन्यजीवों के प्रत्येक कार्यकलापों पर नजर या किसी असामाजिक तत्वों के वनों में घुसने आदि सहित तमाम गतिविधियों को कार्बेट पार्क में लगे हाईटेक डिजीटल कैमरों के माध्यम से वनाधिकारी दिन रात नजर रख सकेंगे। कार्बेट पार्क प्रशासन ने कालागढ़ उप वन प्रभाग के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ही इसे लगाने का फैसला किया।
 इन वन क्षेत्रों में नौ टावर लगाये जा रहे हैं। प्रत्येक टावर से दिन रात निगरानी के लिए डिजीटल कैमरे, इनफ्रारैड कैमरे व थर्मल कैमरे स्थापित किये जा रहे हैं। इस टावरों पर लगे कैमरों के माध्यम से प्रत्येक टावर से प्राप्त वीडियो को वाई-फाई सिस्टम से कंट्रोल रूम में प्रेषित किया जायेगा। सभी वीडियो कंट्रोल रूम के सर्वर में स्टोर किये जायेंगे। इस व्यवस्था से कार्बेट टाईगर रिजर्व के अतिसंवेदनशील वन क्षेत्रों की चौकसी चौबीसों घंटें सुनिश्चित हो जायेगी। प्रत्येक कैमरे में 2 से 5 किलोमीटर गौला‌र्द्ध तक की निगरानी रखने की क्षमता है। इस वर्ष (2011)के अंत तक इल्कट्रोनिक सर्विलांस सिस्टम पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...