http://garhwalbati.blogspot.com/
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में इस बार कुमाऊं के परीक्षार्थी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इंटरमीडिएट में चंपावत जनपद प्रथम रहा। यहां 84.72 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 84.44 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। इसके अलावा 83.44 फीसदी के साथ उत्तरकाशी तीसरे पायदान पर रहा।
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा कई मायनों में कुमाऊं का गौरव बढ़ा गई। छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से भी यहां के मंडल ने दबदबा कायम किया। तीन श्रेणियों के साथ ही टिहरी जनपद 83.33 फीसदी के साथ चौथे, पौड़ी में 79.1, बागेश्वर 77.97, देहरादून 75.23, पिथौरागढ़ 76.99, चमोली 76.51 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। इसके अलावा अल्मोड़ा 75.67, नैनीताल 74.99, ऊधम सिंह नगर 71.95 तथा हरिद्वार में 65.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद प्रथम रहा। यहां 81.46 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग रहा जहां 76.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। तीसरे स्थान पर जनपद पौड़ी में 76.08 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा पिथौरागढ़ 75.33 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 71.26, चंपावत में 70.83, टिहरी गढ़वाल में 69.36 प्रतिशत, उत्तरकाशी जनपद 68.33, ऊधम सिंह नगर में 67.34, चमोली में 66.98, देहरादून में 66.91, नैनीताल में 59.89 तथा हरिद्वार में सबसे कम 57.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा कई मायनों में कुमाऊं का गौरव बढ़ा गई। छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से भी यहां के मंडल ने दबदबा कायम किया। तीन श्रेणियों के साथ ही टिहरी जनपद 83.33 फीसदी के साथ चौथे, पौड़ी में 79.1, बागेश्वर 77.97, देहरादून 75.23, पिथौरागढ़ 76.99, चमोली 76.51 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। इसके अलावा अल्मोड़ा 75.67, नैनीताल 74.99, ऊधम सिंह नगर 71.95 तथा हरिद्वार में 65.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद प्रथम रहा। यहां 81.46 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग रहा जहां 76.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। तीसरे स्थान पर जनपद पौड़ी में 76.08 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा पिथौरागढ़ 75.33 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 71.26, चंपावत में 70.83, टिहरी गढ़वाल में 69.36 प्रतिशत, उत्तरकाशी जनपद 68.33, ऊधम सिंह नगर में 67.34, चमोली में 66.98, देहरादून में 66.91, नैनीताल में 59.89 तथा हरिद्वार में सबसे कम 57.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati