Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, June 5, 2011

राज्य में वाहनों की कमी के चलते लोकल यात्री परेशान

http://garhwalbati.blogspot.com/
चारधाम की यात्रा में अधिकाश बड़े व छोटे वाहनों के लगने से राज्य के कई शहरों में  लोकल  पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के यात्रा में लगने से रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून के रूटों पर भी वाहनों की खासी किल्लत हो गई है। इससे लोगों को घंटों सड़कों में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। अधिकांश बड़े व छोटे वाहनों के यात्रा में जाने से स्थानीय लोगों को वाहनों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आलम यह है कि श्रीनगर से रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून जैसे लंबे रूटों पर जाने वाले यात्रियों को भी वाहनों के लिए घंटों इंतजार कर अव्यवस्था से दो-चार होना पड़ रहा है। इन रूटों के लिए जब भी कोई छोटा या बड़ा वाहन स्टेंड पर खड़ा होता है तो लोग उसकी और लपक पड़ते हैं। जब लंबे रूटों पर वाहनों का यह हाल है तो लिंक रूट पर चलने वाले वाहनों के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। श्रीनगर-देहलचौरी, श्रीनगर-चौबट्टा, श्रीनगर-बडियारगढ़ जैंसे लिंक रूटों पर वाहनों की सर्विस काफी कम होने से लोकल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन रूटों पर वाहनों की सर्विस कम होने से ओवरलोड भी आम बात हो गई है।
'यात्रियों की अधिक संख्या में ऋषिकेश व हरिद्वार पहुंचने पर अधिकतर वाहन यात्रा में लगे हैं। वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए कुंमाऊ मंडल से वाहन मंगाये जा रहे हैं। इन वाहनों के आने पर सभी रूटों पर सेवायें सुचारू हो जायेंगी। लोकल रूटों पर वाहनों की कमी न हो इसके लिए जीएमओयू से भी बराबर वार्ता की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...