http://garhwalbati.blogspot.com
अल्मोड़ा: अप्रैल से स्थायी नियुक्ति देने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा डायट के प्रशासनिक भवन में की जा रही तालाबंदी शुक्रवार को भी जारी रही। सरकार के सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध प्रशिक्षुओं ने इस बार होली का त्योहार नहीं मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने डायट परिसर में सभा की। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि इस एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रांतीय आह्वान पर 22 मार्च को विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभा में क्षुब्ध प्रशिक्षुओं ने निर्णय लिया कि इस बार वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे। कहा गया कि यदि सरकार बीटीसी प्रशिक्षुओं के हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो प्रशिक्षु उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। सभा में बीटीसी प्रशिक्षु संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, देवेंद्र परिहार, सौरभ पंत, पूजा गोस्वामी, गजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, शालिनी टम्टा, ममता देवी, गोविंद भण्डारी, उमेश भट्ट, त्रिलोक सिंह, भागीरथी आर्या मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati