http://garhwalbati.blogspot.com
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सिमली शिशु व विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। स्कूली बच्चों ने गढ़वाल, कुमाऊंनी, राजस्थानी गीत, नाटकों का शानदार मंचन किया। वहीं मुख्य अतिथि ने विद्यालय की वार्षिक क्रीडा व गत वर्ष के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य गीताराम सेमवाल नरेन्द्र बत्र्वाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या रखी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षण संस्था व अभिभावकों के तालमेल से ही शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है।
सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बीपीएल व निर्धन छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी हैं और इसका लाभ पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। कहा कि शिक्षकों की कमी के लिए विशिष्ट बीटीसी व एलटी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनिल नौटियाल ने विधानसभा के अंतर्गत विद्यालय भवन व शिक्षकों की भर्ती तैनाती सहित कई अन्य समस्याओं से शिक्षामंत्री को अवगत कराया।
इस मौके पर कमल सिंह झिंकवाण, अशोक डिमरी, रमेश मैखुरी, समीर मिश्रा, अनूप नेगी, मलक सिंह, नवीन नवानी, जिलाशिक्षाधिकारी एसपी खाली, अपर जिलाशिक्षाधिकारी के सिंह आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व शिक्षामंत्री ने राइंका सिमली का औचक निरीक्षण कर शिक्षण कार्यो का जायजा लेते हुए विद्यालय की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विद्यालय भवन निर्माण एवं स्थायी प्रधानाचार्य व शिक्षकों की तैनाती का आश्वासन दिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati