http://garhwalbati.blogspot.com
टिहरी सांसद विजय बहुगुणा ने कहा कि दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने जिंदगी भर कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार की सेवा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा और आरएसएस के मंचों पर जाने से परहेज करना चाहिए। चूंकि इससे पार्टी में गलत संदेश जाता है।
डामकोठी में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के मंच पर जाने से एनडी तिवारी के जीवन भर का तप और त्याग खत्म होता दिखायी दे रहा है। उन्होंने एनडी तिवारी से अपील की कि वे संघ परिवार के मंच पर जाने से परहेज करें, हालांकि तिवारी सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। इसलिए उनके भाजपा के साथ खड़ा होने से पार्टी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टर्डिया मामले की जांच नैनीताल हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एमसी कांडपाल को सौंपी है, जबकि जस्टिस कांडपाल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के 56 घोटालों की जांच कर रहे हैं। इसलिए जस्टिस कांडपाल से स्टर्डिया की जांच कराना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव भाजपा व संघ परिवार के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे हैं। बाबा रामदेव को राजनीति से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। राज्य सरकार की वन संपदा की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग पर टिहरी सांसद ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए ग्रीन बोनस दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अशोक शर्मा, संजय पालीवाल, मकबूल कुरैशी आदि उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati