http://garhwalbati.blogspot.com
बाजपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि गूलरभोज के एएनके इंटर कालेज में हुए बहुउद्देशीय शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गदरपुर विधानसभा में लम्बे समय से चल रही मांगों की घोषणा कर साबित कर दिया कि सरकार विकास के लिए कटिबद्घ है।
उन्होंने कहा कि मांगों का निदान श्री निशंक ने शिविर में घोषणा कर लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि जो समस्याऐं रह गयी है उसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री निशंक से शीघ्र ही वार्ता कर पूरा करायेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि गूरलभोज क्षेत्र की शेष रही समस्याओं के लिए शासन द्वारा कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं व कार्यक्रम में उमड़ी जनता को देख घबरा गये है। इस मौके पर जिपंस मोहन सिंह पानू, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख सुभाष गुंबर, गदरपुर मंडल अध्यक्ष राकेश भुड्डी, गन्ना समिति चेयरमैन राजेश गुंबर, नरेन्द्र छाबड़ा, नारायण शाह आदि मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati