http://garhwalbati.blogspot.com
तहसील सभागार में आयोजित सर्वेक्षकों व पटवारियों के प्रशिक्षण समारोह को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि राष्ट्रीय पांडुलिपि मंत्रालय भारत सरकार व उत्तरांचल संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे अभियान में 75 वर्ष से अधिक पुराने कागज, भुर्जपत्र, ताम्रपत्र, कपड़ा, लकड़ी, पत्थर आदि पर चित्रित पांडुलिपि जो किसी भी भाषा की हो को सर्वेक्षण में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने नियुक्त सर्वेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मिशन के इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग लिया जाना जरूरी है। इस अवसर पर जिला समन्वयक शैक्षिक दीप जोशी ने बैठक का संचालन करते हुए पांडुलिपि से संबंधित उद्देश्यों की जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार बागेश्वर पारितोष वर्मा, कपकोट के अनिल चन्याल सहित नायब तहसीलदार काफलीगैर, पटवारी व सर्वेक्षक मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati