http://garhwalbati.blogspot.com
सल्ट: प्रयास संस्था के तत्वाधान में आयोजित होली महोत्सव की धूम में पूरा सल्ट का इलाका डूबा हुआ है। कलाकारों ने कार्यक्रम के तीसरे दिन अपनी प्रस्तुति से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
होली महोत्सव के दौरान होल्यारों की टीम ने आज भीताकोट, कठपतिया, जैराज, सुन्दरखाल, कलझीपा, बजरखोडा, इकूखेत, चितौडखाल, घटबगड, लखरकोट, नागचूलाखाल, उफराईखाल, धन्याल, जगतपुरी और बूंगीधार समेत अनेक इलाकों में जाकर पारम्परिक होली गायन किया। लोकगायक शिव दत्त पन्त, द्वारिका नौटियाल, कौशल पांडे और हीरा सिंह राणा की प्रस्तुतियों पर ग्रामीण जमकर थिरके। सल्ट के विधायक रंजीत रावत ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में पारम्परिक होली के अस्तित्व पर पाश्चात्य सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है। ताकि पहाड़ के पारम्परिक रीति रिवाजों को भावी पीढ़ी को समृद्ध रूप से सौंपा जा सके। श्री रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को होल्यारों की टीम मानिला, डोटियाल, झिमार, डांडागांव,नैंकडा, चांच,दाडिमी, झीपा, पीपना, पैसिया, नौकुचिया, कालीगांव, जालीखान, मौलेखाल, शशीखाल होते हुए डंगूला पहुंचेगी। जहां कलाकार होली गायन व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar,
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati