http://garhwalbati.blogspot.com
उल्लेखनीय है कि गोविन्द पशु विहार द्वारा पुरोला में टौंस वन प्रभाग के जगंल के बीचों बीच निर्मित कार्यालय के पास ही पशु विहार में10 लाख की लागत से दो आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिये बगैर अनुमति के चीड़ के हरे पेड़ों को गिराया गया है। उधर, टौंस वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी एकेत्रिपाठी का कहना है कि गोविन्द पशु विहार द्वारा कराये जा रहे भवनों के निर्माण व हरे पेड़ों को काटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है और ना ही इस संबंध में विभाग से कोई अनुमति ली गयी है। जांच करने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी, जबकि गोविन्द पशु विहार के उप निदेशक जीएन यादव भवनों के निर्माण को हरे पेड़ कटने की बात से साफ इनकार कर रहे है।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati