Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, March 19, 2011

जमाने की बंदिशों पर भारी पड़ा प्यार

http://garhwalbati.blogspot.com
रुड़की : जमाना भले ही प्रेम विवाह को तरजीह न देता और प्रेमी जोड़े की राह में तमाम रोड़े अटकाता हो, लेकिन रुड़की के गांव में एक प्रेमीजोड़े ने जो किया वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। प्यार में अक्सर लड़कियां परिजनों के दबाव में जबरन भगाने या अपहरण जैसा आरोप लगाकर युवक को सलाखों के पीछे डलवा देती हैं, लेकिन इस कहानी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों ने पहले घर से भागकर एक मंदिर में शादी रचाई और खुद कोतवाली में पहुंचकर पूरी कहानी पुलिस को बतायी। हालांकि पुलिस में युवक के खिलाफ उक्त युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। ऐसे में पुलिस ने इस जोड़े को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत में भी युवती ने वही बयान दोहराये, जो पुलिस के समक्ष कहा था।
दरअसल गंगनहर कोतवाली अंतर्गत प्रीत विहार कॉलोनी निवासी रेनू दस मार्च को लापता हो गई थी। रेनू के पिता ने सुनहरा गांव निवासी कन्हैया पुत्र कुंवरपाल पर बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस तभी से दोनों की तलाश कर रही थी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि लापता युवती व आरोपी युवक की पुलिस ने काफी तलाश की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। गुरुवार को लापता युवती व आरोपी युवक खुद ही कोतवाली में आ गए। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। दोनों ने भागने के बाद एक मंदिर में शादी की। दोनों बालिग हैं। इस पर पुलिस ने युवती के परिजनों को भी उसके आने की सूचना दे दी। युवती का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। जहां पर युवती ने बेखौफ होकर बताया कि वह युवक से प्रेम करती है। अपनी मर्जी से ही वह युवक के साथ गई थी। दोनों ने मंदिर में शादी की है। दोनों ही बालिग हैं और पति-पत्‍‌नी के रुप में एक साथ रहना चाहते हैं। युवती ने अपने पिता के बजाए पति के साथ जाने की इच्छा जताई। सभी पहलुओं को देखते हुए अदालत ने रेनू को उसके पति कन्हैया की सुपुर्दगी में दे दिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...