उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में चलने वाली टैक्सी और मैक्सी वाहनों के किराए निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रति किलोमीटर यात्रा किराया 79 पैसा होगा। जबकि मालभाडे़ की दरें 32 पैसा प्रतिकुंटल प्रति किमी होंगी।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर के टैक्सी यूनियन अध्यक्षों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराए की संशोधित दरें भेजते हुए कहा कि इससे अधिक वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी। पर्वतीय मार्ग के कोलतार वाली सड़कों का किराया 78.43 पैसा प्रति किमी, अन्य सड़कों का 89.20 पैसा होगा। जबकि मालभाडे़ की दर 32 पैसा प्रति कुंटल प्रति किमी होगी। मैक्सी, कैब और बसों के किराए पर्वतीय क्षेत्र में 14.95 रुपये प्रति किमी होंगे। जबकि निगम और पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 1 से 4 किमी तक चार रुपया, 4 से 7 किमी तक 7 रुपया, 7 से 10 किमी तक 9 रुपया, 10 से 13 किमी तक 11 रुपया, 13 से 16 किमी तक 13 रुपये, 16 से 19 किमी तक 15 रुपये और 19 से 25 किमी तक 18 रुपया निर्धारित किया गया है।
क्या लागू हो पाएंगी नई दरें!
नई दरों के अनुसार चम्पावत से टनकपुर व पिथौरागढ़ का टैक्सी किराया 58.82 रुपया होगा। चम्पावत से टनकपुर व पिथौरागढ़ की दूरी 75 किमी है। जबकि वर्तमान में रोडवेज की बसों में ही यह किराया 72 रुपये है और टैक्सी वाले 90 रुपया लेते हैं। क्या ये नई दरें लागू हो पाएंगी। इस पर संशय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati