http://garhwalbati.blogspot.com
पिथौरागढ़: बाबा रामदेव के स्वास्थ्य लाभ के लिए शनिवार को नगर के गांधी चौक पर हवनयज्ञ और सुंदरकाण्ड आयोजित किया गया। पतंजलि योग समिति ने क्रमिक अनशन जारी रखा।
शनिवार को समिति की महामंत्री मुन्नी भट्ट, महिला प्रभारी रीता कापड़ी, बिन्दु जोशी, सीएस पाण्डेय, सुशीला भट्ट, विपिन चन्द्र जोशी, हरिशंकर पाण्डेय, नंदलाल वर्मा, महेन्द्र ठकुराठी, गोविन्द आर्य, हीराबल्लभ भट्ट क्रमिक अनशन में बैठी। इस अवसर पर शंकर जोशी, तिलक वल्दिया, बीडी नियोलिया, जीवन बोरा, ललित पंत, लक्ष्मण सिंह, जीबी पाटनी, जगदीश पाण्डेय, बीएस खनका, गोविन्द बल्लभ, रमेश पुनेड़ा, लक्ष्मी आर्या, मीना मखौलिया, बीना साह, आनंदी बिष्ट, कलावती भट्ट, सावित्री भट्ट, देवकी पाटनी, बसंती पाटनी, विद्युषी माहेश्वरी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व बाबा रामदेव के स्वास्थ्य लाभ के लिए गांधी चौक में हवन यज्ञ, सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा है कि बाबा रामदेव से निर्देश मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
शनिवार को समिति की महामंत्री मुन्नी भट्ट, महिला प्रभारी रीता कापड़ी, बिन्दु जोशी, सीएस पाण्डेय, सुशीला भट्ट, विपिन चन्द्र जोशी, हरिशंकर पाण्डेय, नंदलाल वर्मा, महेन्द्र ठकुराठी, गोविन्द आर्य, हीराबल्लभ भट्ट क्रमिक अनशन में बैठी। इस अवसर पर शंकर जोशी, तिलक वल्दिया, बीडी नियोलिया, जीवन बोरा, ललित पंत, लक्ष्मण सिंह, जीबी पाटनी, जगदीश पाण्डेय, बीएस खनका, गोविन्द बल्लभ, रमेश पुनेड़ा, लक्ष्मी आर्या, मीना मखौलिया, बीना साह, आनंदी बिष्ट, कलावती भट्ट, सावित्री भट्ट, देवकी पाटनी, बसंती पाटनी, विद्युषी माहेश्वरी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व बाबा रामदेव के स्वास्थ्य लाभ के लिए गांधी चौक में हवन यज्ञ, सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा है कि बाबा रामदेव से निर्देश मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati