http://garhwalbati.blogspot.com
कोटद्वार : जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चाई में नव दुर्गा मंदिर व ग्रामोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय चाई ग्रामोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजनों एवं भव्य कलश यात्रा के साथ संपन्न हो गया। ग्रामोत्सव विकास पर आयोजित गोष्ठी में गांवों में सुविधाएं जुटाने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चाई में आयोजित ग्रामोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को ग्राम्य विकास पर केंद्रित गोष्ठी में वक्ताओं ने पहाड़ से बढ़ते पलायन की समस्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इससे पहाड़ की सांस्कृतिक पहचान को खतरा उत्पन्न हो गया है। पलायन के कारण जहां गांव खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं, वहीं गांवों की कार्य संस्कृति भी प्रभावित हो रही है। कहा गया कि ग्रामीणों का अपनी पंरपरा से विमुख होना भी शुभ संकेत नहीं है। कहा गया कि उत्तराखंड की पहचान यहां के गांवों से जुड़ी हुई व उन्हें आवास, विकसित और खुशहाल बनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही चाई ग्रामोत्सव जैसे प्रयोग पहाड़ के गांव संचालित किए जाने की आवश्यकता भी बताई गई।
गोष्ठी में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रेम बुड़ाकोटी, जिपंस विजय लखेड़ा, सेंधीखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष किरन बौंठियाल, ग्राम प्रधान शोभा देवी, डा.पद्मेश बुड़ाकोटी, रोशन, सच्चिदानंद, अशोक बुड़ाकोटी आदि ने विचार रखे। ग्रामोत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय व प्रवासी ग्रामीणों ने भाग लिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati