Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, June 14, 2011

ग्रामीण मर रहे हैं और चिकित्सक सो रहे हैं

उत्तराखंड के राजनेता भले ही यह चिल्लाते  रहे  की राज्य विकास कर रहा है लेकिन राज्य में  क्या चल रहा है ये तो वहां के लोग ही जानते हैं। प्रदेश में नैनीडांडा के अंतर्गत रिंगल्टा, डडवाड़ी, मोरगढ़ ग्रामों में इन दिनों खसरा का प्रकोप है। गांवों के कई बच्चे खसरे की चपेट में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद भी चिकित्सक गांवों की सुध नहीं ले रहे हैं। प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत रिंगल्टा, डडवाड़ी व मोरगढ़ गांवों के बच्चों में इन दिनों खसरा फैला हुआ। स्थिति यह है कि दर्जनों बच्चे खसरे की चपेट में हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। मोरगढ़ निवासी भरत सिंह की माने तो सूचना देने के बाद भी चिकित्सकों की टीम गांवों में नहीं पहुंची है। नतीजतन, ग्रामीण अपने बच्चो  का घरेलू तरीकों से इलाज कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिन बच्चों में खसरा फैला हुआ है, उनमें से अधिकतर बच्चों को खसरे का टीका पूर्व में लगाया जा चुका था।
इधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलके गुंसाई ने गांवों में खसरा फैलने संबंधी किसी भी जानकारी से इंकार किया है। हालांकि, उन्होंने प्रभावित गांवों में चिकित्सा टीम भेजने की बात अवश्य कही।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...