Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 17, 2011

पांच रुपये में उपलब्ध हो मारुति वैन

http://garhwalbati.blogspot.com
देहरादून, कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों की कम संख्या पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने इसमें 108 सेवा की मदद लेने को कहा। साथ ही, दून अस्पताल से कोरोनेशन तक प्रति घंटा मारूति वैन उपलब्ध कराने को कहा, जिसका किराया पांच रुपये निर्धारित किया जाए। वे कोरोनेशन अस्पताल में चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने बर्न वार्ड के लिए दो स्पिलिट एयरकंडीशनर हाट एंड कोल्ड के क्रय के लिए 73 हजार रुपये की स्वीकृति दी। बर्न वार्ड में शौचालयों व बाथरूम के निर्माण की भी उन्होंने बात कही। इस मौके पर कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एएस रावत ने बताया कि फिजियोथिरैपी के उपकरण खरीद कर फिजियोथिरैपी विभाग में स्थापित कर दिए गए हैं। एनआरएचएम के अंतर्गत अपग्रेडेशन धनराशि से ऑपरेशन थिएटर के लिए सिलिंग लाइट, ओटी टेबल, हाइड्रोलिक टेबुल व अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बर्न वार्ड में मरीजों से बातचीत भी की। साथ ही, 108 सेवा की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी पीसी खरे, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके पंत, संयुक्त निदेशक डॉ. गीता जोशी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. एमएस रावत, सीनियर फार्मासिस्ट सुनील नौटियाल, मनीष कैंथ आदि मौजूद रहे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...