http://garhwalbati.blogspot.com
कोटद्वार: यमकेश्व प्रखंड के अंतर्गत द्वितीय स्व. भारत चंद्र उनियाल क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गई है। उद्घाटन मैच में दिउली ने 45 रनों से जीत दर्ज की।
यमकेश्वर स्थित खेल मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू बिष्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास संभव होता है। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि टुर्नामेंट में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित देवरानी, राकेश सिंह, हरि बल्लभ उनियाल, ज्योति कुकरेती, शुभम उनियाल, प्रशांत, विकास, विनोद डबराल, दीपक बिष्ट, मायाराम केष्टवाल, राम प्रसाद केष्टवाल तपेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रधान घनानंद उनियाल, सतेंद्र सिंह आदि ने विचार रखे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दिउली और उमरौली के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिउली की टीम ने निर्धारित ओवरों में 150 रन बनाए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरौली की टीम महज 105 रन पर ही सिमट गई। दिउली की ओर से दीपक ने 5 विकेट लिए।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
यमकेश्वर स्थित खेल मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू बिष्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास संभव होता है। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि टुर्नामेंट में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित देवरानी, राकेश सिंह, हरि बल्लभ उनियाल, ज्योति कुकरेती, शुभम उनियाल, प्रशांत, विकास, विनोद डबराल, दीपक बिष्ट, मायाराम केष्टवाल, राम प्रसाद केष्टवाल तपेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रधान घनानंद उनियाल, सतेंद्र सिंह आदि ने विचार रखे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दिउली और उमरौली के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिउली की टीम ने निर्धारित ओवरों में 150 रन बनाए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरौली की टीम महज 105 रन पर ही सिमट गई। दिउली की ओर से दीपक ने 5 विकेट लिए।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati