Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 17, 2011

चांदी से चमक उठे पहाड़

http://garhwalbati.blogspot.com
गोपेश्वर, जागरण कार्यालय: शुक्रवार व शनिवार को लगातार बारिश व बर्फबारी के बाद रविवार मौसम खुलने से लोगों ने राहत महसूस की। रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप की पहाड़ियों पर हुए हिमपात से प्राकृतिक छटा देखते ही बन रही थी।
सीमान्त जिला चमोली में बीते दो दिन हुई बारिश व बर्फबारी के बाद एकाएक पारा लुढ़क गया था लेकिन रविवार को सुबह से मौसम खुलने के बाद न सिर्फ प्राकृतिक सुन्दरता बढ़ गई है बल्कि मौसम में आई ठंडक से भी लोगों ने राहत महसूस की। सुबह से चटख धूप खिलने के बाद दिन तक मौसम सुहावना हो गया है। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण लोगों ने दिनभर गुनगुनी धूप का जमकर आनन्द लिया। औली से लौट रहे दिल्ली से आए पर्यटक शिवांग अग्रवाल ने धूप में चमकती हिमाच्छादित पहाड़ियों के सुन्दर नजारों को देखकर कहा कि वास्तव में उत्तराखण्ड की प्राकृतिक छटा व मौसम दोनों ही अत्यन्त मनोहारी हैं।
लैंसडौन : पर्यटन नगरी में अचानक ठंड बढ़ने सेनगर में सन्नाटा दस्तक देने लगा है। आलम यह है कि जहां क्षेत्रीय जनता ठिठुरन के चलते अपने घरों में कैद हो गई है वहीं पर्यटक भी यहां आने से परहेज करने लगे हैं। निकटवर्ती क्षेत्रों की पहाड़ियों में बर्फ गिरने के कारण पर्यटन नगरी में ठंड बढ़ गई है। नगर में पिछले दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन भी कम होने लगे हैं।
रुद्रप्रयाग : रविवार को जिले में मौसम सुहावना रहा और बाजारों में खासी चहल पहल देखी गई। शुक्रवार देर रात्रि से जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शनिवार देर रात्रि तक चलता रहा। परंतु रविवार को हल्के बदलाव के बाद मौसम सुहावना रहा। हालांकि ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन हल्की धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...