(सुदर्शन सिंह रावत)
देहरादून से आई सीबीआई टीम ने टीएचडीसी के मैनेजर एनके यादव को ठेकेदार से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। सीबीआई ने आरोपी के भागीरथीपुरम स्थित आवास से पौने तीन लाख रुपए की नकदी भी बरामद की। सीबीआई आरोपी के अन्य ठिकानों को खंगालने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के एक ठेकेदार रितेश पाण्डेय ने जेपी कैंप के पास एक फव्वारे का निर्माण किया था। शुरू में इसकी लागत 14 लाख थी, जो बाद में बढ़कर 25 लाख हो गई थी। इसी अतिरिक्त पैसे के भुगतान की ऐवज में मैनेजर, ठेकदार से पांच लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार ने इसकी सूचना सीबीआई को दे दी।
गुरुवार को मैनेजर यादव को दबोचने के लिए सीबीआई के इंस्पेक्टर अनिल चंदोला के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम तीन टैक्सियों में सवार होकर दोपहर में भागीरथीपुरम के निकट जेपी कैंप के पास नवनिर्मित फव्वारे के पास पहुंची। जैसे ही ठेकेदार ने पांच-पांच सौ के नोटों की दो गड्डियां एनके यादव को पकड़ाई, सीबीआई टीम ने यादव को रंगे हाथों दबोच लिया।
इसी दौरान सीबीआई टीम को वहां मौजूद मजदूरों व कर्मचारियों ने घेर लिया। सूचना पर भागीरथीपुरम चौकी से पुलिस वहां पहुंची व भीड़ को तितर-बितर किया। सीबीआई ने आरोपी के बी-21, भागीरथीपुरम स्थित आवास से दो लाख 63 लाख की नकदी भी बरामद की। सीबीआई ने आरोपी के अन्य ठिकानों को खंगालना शुरू कर दिया। पूरे प्रकरण पर टीएचडीसी के बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
गुरुवार को मैनेजर यादव को दबोचने के लिए सीबीआई के इंस्पेक्टर अनिल चंदोला के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम तीन टैक्सियों में सवार होकर दोपहर में भागीरथीपुरम के निकट जेपी कैंप के पास नवनिर्मित फव्वारे के पास पहुंची। जैसे ही ठेकेदार ने पांच-पांच सौ के नोटों की दो गड्डियां एनके यादव को पकड़ाई, सीबीआई टीम ने यादव को रंगे हाथों दबोच लिया।
इसी दौरान सीबीआई टीम को वहां मौजूद मजदूरों व कर्मचारियों ने घेर लिया। सूचना पर भागीरथीपुरम चौकी से पुलिस वहां पहुंची व भीड़ को तितर-बितर किया। सीबीआई ने आरोपी के बी-21, भागीरथीपुरम स्थित आवास से दो लाख 63 लाख की नकदी भी बरामद की। सीबीआई ने आरोपी के अन्य ठिकानों को खंगालना शुरू कर दिया। पूरे प्रकरण पर टीएचडीसी के बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati