Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 10, 2011

सामाजिक बुराइयों पर मुखर दिखी पहाड़ की बेटियां

http://garhwalbati.blogspot.com
पर्वतीय किशोरियों के चहुंमुखी विकास पर आधारित नंदा कार्यक्रम की छठी वर्षगांठ पर आयोजित नंदा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया।
शनिवार को मनेरा स्टेडियम में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम प्लान की ओर से पर्वतीय किशोरियों का संयुक्त अभियान नंदा कार्यक्रम की छठवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कलस्टरों से आयी किशारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नंदा यानी पहाड़ की ईष्ट देवी जिसे सुख दुख में यहां के लोगों के लिये याद किया जाता है। नंदा को शक्ति का प्रतीक मानते है। शिक्षा सलाहाकार पुष्पा मानस ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि भुवनेश्वरी महिला आश्रम प्लान ने पर्वतीय किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए नंदा कार्यक्रम का जो बीड़ा उठाया है। यह निश्चित ही पहाड़ की किशोरियों के लिए आगे बढ़ने का मंच है। उन्होंने कहा कि किशोर व किशोरियों ही आने वाले समाज को नई दिशा दिखाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा नंद कार्यक्रम से जहां किशोरियों को अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए एक मंच है। प्लान इंडिया प्रदेश प्रबंधक सुरेश बलोदी ने महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे प्लान इंडिया प्रयासों की जानकारी देते हुये कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विकास लिए प्रतिबद्ध हैं। सीडीओ एमएस कुटियाल, परियोजना प्रबंधक एसबीएमए गोपाल थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौहान,ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत, पूर्व प्रमुख चंदन सिंह राणा, कार्यक्रम समन्वयक लखपति भट्ट,श्रीनंद सेमवाल, देवेंद्र ढौंडियाल, प्रमोद पैन्यूली, भूपेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में किशोरियां विभिन्न कलस्टरों से आयी महिलाएं मौजूद थी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...