Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, January 11, 2011

अब अलग नहीं रहेगी स्व.गढ़वाली की प्रतिमा

http://garhwalbati.blogspot.com
कोटद्वार, तहसील परिसर में स्थापित स्व.वीर चंद्र गढ़वाली की आदमकद प्रतिमा अब अलग-थलग नहीं पड़ी रहेगी। तहसील प्रशासन ने इस प्रतिमा को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से तहसील परिसर में बनाए जा रहे पार्क के भीतर स्थापित करने का निर्णय लिया है।
आठ मार्च वर्ष 1997 को तहसील परिसर में स्थापित स्व. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की आदमकद प्रतिमा जल्द ही नए रूप में नजर आएगी। तहसील प्रशासन ने इस प्रतिमा को तहसील परिसर में बन रहे पार्क के भीतर स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में जल्द ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से विचार-विमर्श का निर्णय लिया गया है।
तहसील परिसर में स्थापित स्व.वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा वर्तमान में अलग-थलग पड़ी हुई है। खास मौकों पर ही इस प्रतिमा व इसके इर्द-गिर्द उगी झाड़ियों को हटाया जाता है। बल्कि, पिछले कुछ महीनों से प्रतिमा के सामने का हिस्सा धरना स्थल बनकर रह गया है। प्रतिमा जीर्ण-क्षीण हालत में है व इसका जीर्णोद्धार होना भी काफी जरूरी है।
'क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े लोग सहमत हो जाते हैं तो प्रतिमा को निर्माणाधीन पार्क के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा। इससे जहां प्रतिमा की सुरक्षा होगी, वहीं पार्क की शोभा पर भी चार चांद लगेंगे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...