http://garhwalbati.blogspot.com
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहीं से भागीरथ ने मोक्ष दायनी गंगा को धरती पर अवतरित किया था। उत्तराखण्ड देव भूमि है और यहां की धरती कुर्बानी, त्याग और तपस्या से बनी स्वर्ग से भी सुन्दर है।
मुख्यमंत्री डॉ.निशंक ने बुधवार को लोस्तु बडियारगढ़ घंटाकर्ण देवता की जात में शिरकत करने के बाद शहीदी मेले का विधिवत उद्घाटन किया। शहीदी मेले का शुभारंभ विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं की मन मोहन झांकियों से शुरू हुआ। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया के साथ आये राजस्व एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री दिवाकर भट्ट ने प्रदेश के मुखिया के समक्ष अपनी विधान सभा की कई समस्याऐं रखी। मंत्री ने क्षेत्र के चार हाईस्कूलों के उच्चीकरण, दुरोगी, धपडयाधार, डडवा,मंजूली जिनियर को हाईस्कूल में अपग्रेट विद्यालय भवन आछरीखुंट, पीपलीधार, कुण्डभरपूर, रणसोली धार के भवनों व मोलधार, पलेठी, बगडवालधार विद्यालयों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल ने कीर्तिनगर में पंपिंग पेयजल योजना के अलावा विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र मान्य मुख्यमंत्री को सौंपा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत को 25 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव मलेथा में माधोसिंह भंडारी के नाम से एक सामुदायिक विकास भवन बनाये जाने की भी घोषणा की। राइंका आछरीखूंट के भवन निर्माण को प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख, घंटाकर्ण महाजात मेले के लिए पांच लाख तथा मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चौरास पुल का निर्माण समयबद्धता के साथ हो। उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि अटल आदर्श गावों को हर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कंडारी, प्रमुख जयप्रकाश शाह, शूरवीर पुंडीर,भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद सुयाल, एएचपीसी के प्रसन्ना रेड्डी, संतोष रेड्डी, दुग्ध संघ के धनसिंह नेगी, महिपाल बुटोला,यूकेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रमोला,कीर्ति जुगरान,पूर्व प्रमुख विजयन्त निजवाला,पूर्व नंप मनोरमा भट्ट, जयसिंह कठैत, भारत कुकरेती, मण्डल अध्यक्ष रंजन रतूड़ी, दिनेश रतूड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
मुख्यमंत्री डॉ.निशंक ने बुधवार को लोस्तु बडियारगढ़ घंटाकर्ण देवता की जात में शिरकत करने के बाद शहीदी मेले का विधिवत उद्घाटन किया। शहीदी मेले का शुभारंभ विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं की मन मोहन झांकियों से शुरू हुआ। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया के साथ आये राजस्व एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री दिवाकर भट्ट ने प्रदेश के मुखिया के समक्ष अपनी विधान सभा की कई समस्याऐं रखी। मंत्री ने क्षेत्र के चार हाईस्कूलों के उच्चीकरण, दुरोगी, धपडयाधार, डडवा,मंजूली जिनियर को हाईस्कूल में अपग्रेट विद्यालय भवन आछरीखुंट, पीपलीधार, कुण्डभरपूर, रणसोली धार के भवनों व मोलधार, पलेठी, बगडवालधार विद्यालयों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल ने कीर्तिनगर में पंपिंग पेयजल योजना के अलावा विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र मान्य मुख्यमंत्री को सौंपा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत को 25 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव मलेथा में माधोसिंह भंडारी के नाम से एक सामुदायिक विकास भवन बनाये जाने की भी घोषणा की। राइंका आछरीखूंट के भवन निर्माण को प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख, घंटाकर्ण महाजात मेले के लिए पांच लाख तथा मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चौरास पुल का निर्माण समयबद्धता के साथ हो। उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि अटल आदर्श गावों को हर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कंडारी, प्रमुख जयप्रकाश शाह, शूरवीर पुंडीर,भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद सुयाल, एएचपीसी के प्रसन्ना रेड्डी, संतोष रेड्डी, दुग्ध संघ के धनसिंह नेगी, महिपाल बुटोला,यूकेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रमोला,कीर्ति जुगरान,पूर्व प्रमुख विजयन्त निजवाला,पूर्व नंप मनोरमा भट्ट, जयसिंह कठैत, भारत कुकरेती, मण्डल अध्यक्ष रंजन रतूड़ी, दिनेश रतूड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati