कोटद्वार : छात्र नेताओं की बैठक में गढ़वाल विद्यालय की ओर से राजकीय महाविद्यालयों व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में पीएचडी सीटों के आवंटन पर कोई निर्णय न लिए जाने पर रोष जताया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मसले पर स्पष्टीकरण की मांग की गई।
मालवीय उद्यान में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा मेरिट को दरकिनार कर साक्षात्कार के आधार पर पीचएडी में प्रवेश दिया जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजकीय महाविद्यालयों व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने तीन कैंपस के अलावा अन्य राजकीय महाविद्यालयों व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में पीएचडी सीटें आवंटित करने की जहमत नहीं उठाई है, जिससे शोध के इच्छुक छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैये से जहां शोध कार्य प्रभावित होंगे, वहीं शोध कार्यो की गति अवरूद्ध होने से शोध का क्षेत्र भी संकुचित हो जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय से इस संबंध में स्पष्टीकरण देने की मांग की गई।
अरविंद दुदपुड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आशीष नयाल, जितेंद्र नेगी, दिनेश चौहान, सुभाष बिष्ट, विवेक बहुखंडी, मनोज गौड़, कमल किशोर धस्माना, भाष्कर, गौरव बुडाकोटी, योगेंद्र पुंडीर, पवनीश चंदोला, आशीष चौधरी, दीपक रावत, दीपक, सूरज प्रसाद कांति आदि ने विचार रखे। संचालन कैलाश थपलियाल ने किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैये से जहां शोध कार्य प्रभावित होंगे, वहीं शोध कार्यो की गति अवरूद्ध होने से शोध का क्षेत्र भी संकुचित हो जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय से इस संबंध में स्पष्टीकरण देने की मांग की गई।
अरविंद दुदपुड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आशीष नयाल, जितेंद्र नेगी, दिनेश चौहान, सुभाष बिष्ट, विवेक बहुखंडी, मनोज गौड़, कमल किशोर धस्माना, भाष्कर, गौरव बुडाकोटी, योगेंद्र पुंडीर, पवनीश चंदोला, आशीष चौधरी, दीपक रावत, दीपक, सूरज प्रसाद कांति आदि ने विचार रखे। संचालन कैलाश थपलियाल ने किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati