Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, June 23, 2011

कलयुगी माँ ने घोटा ममता का गला और पोंछ दिया सिंदूर

एक पुरानी कहावत है की, पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, लेकिन आज के समय में ये कहावत शायद खोखली होती नज़र आ रही है। इसका ताज़ा उदहारण है उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल इलाके के सुय्या गांव की एक कलयुगी माँ जिसने आपने  प्रेम प्रसंगों के चलते अपने पुत्र और पति की हत्या कर दी।  चमोली जिले में देवाल इलाके के सुय्या गांव में एक मां प्रेम में इस कदर पागल हो गई कि उसने न केवल अपने माथे का सिंदूर पोंछ दिया, बल्कि अपनी कोख भी उजाड़ डाली। मंगलवार को राजस्व पुलिस की हिरासत में आरोपी पुष्पा देवी की निशानदेही पर पति और पुत्र के शव बरामद कर लिए गए। पुष्पा का पति जनवरी और पुत्र मार्च से लापता थे। पुलिस ने महिला के दो भाइयों को भी हिरासत में लिया है। घटना के तार रुद्रपुर से जुड़े बताए जा रहे हैं। बुधवार को पिता व पुत्र के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया।
देवाल के सुय्या गांव निवासी प्रद्युमन राम ने पटवारी जैनबिष्ट में रिपोर्ट दर्ज कर  पुष्पा देवी पर अपने ही 12 वर्षीय बेटे प्रकाश और पति लखपतराम की हत्या का आरोप लगाया था। महिला की निशानदेही पर नायब तहसीलदार आरआर टम्टा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस ने प्रकाश का शव बलाण के घट गदेरे और लखपत राम का कंकाल बलाण से सात किलोमीटर दूर घेस की सीमा में एक गड्ढे से बरामद किया। बुधवार को दोनों शवों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। राजस्व पुलिस ने पुष्पा देवी सहित उसके भाई बालक राम व नारायण राम को हिरासत में लिया है। राजस्व पुलिस के अनुसार पूछताछ में पुष्पा देवी के रुद्रपुर में प्रेम संबंध की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है कि संभवत: यही कारण रहा कि महिला ने पहले अपने पति और बाद में पुत्र की भी हत्या कर डाली। राजस्व पुलिस के अनुसार उसने पुत्र की हत्या मायके मे की। राजस्व पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से पुरे इलाके में जहाँ सनसनी फैली हुई है, वहीँ  पुष्पा की इस घिनोनी हरकत से ग्रामीण लोग भी बहुत आक्रोशित हैं।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...