गाँव में पंचायत एक्ट लागू करने को लेकर सहसपुर विकासखंड के ग्राम प्रधानों ने कार्यालय में तालाबंदी और धरना शुरू कर दिया है। सहसपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधान मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह के नेतृत्व में विकासखंड कार्यालय में एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी करने के पश्चात वहां पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रधानों का कहना था कि उत्तराखंड राज्य को बने दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य में उत्तर प्रदेश का ही पंचायतराज एक्ट लागू है। प्रधानों का कहना था कि प्रदेश सरकार अपना पंचायतराज एक्ट लागू करें। 29 विभागों को पंचायतों के अधीन करने की लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक ये विभाग पंचायतों के अधीन नहीं किए गए हैं। प्रधानों का कहना था कि सरकार पंचायतों को सुदृढ़ करने के बजाए उन्हें कमजोर करने में लगी हुई है। इसके अलावा ग्राम प्रधान अपना मानदेय बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे थे। प्रधानों का कहना था कि उन्हें महंगाई के इस दौर में मात्र 600 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। सरकार ने सांसदों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों सभी का वेतन बढ़ा दिया है, लेकिन प्रधानों की कोई सुध नहीं ली गई है। प्रधानों ने मानदेय बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाने की मांग की है ।
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati