29 जून से होने वाली एचएनबी गढ़वाल विवि बीएड परीक्षा अब नौ जुलाई से शुरू होगी।
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बीएड परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। विवि के विशेष कार्याधिकारी परीक्षा प्रो. एलजे सिंह ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 11 से दो बजे की पाली में होगी। जो कि एक अगस्त तक चलेगी।
प्रो. एलजे सिंह ने कहा कि बिड़ला परिसर, एसआरटी परिसर टिहरी, पौड़ी परिसर, केएलडीएवी रुड़की, देहरादून के डीएवी और डीब्ल्यूटी कॉलेज व कोटद्वार, गोपेश्वर, अगस्त्यमुनि, जहरीखाल, नैनीडांडा, बेदीखाल, उत्तरकाशी, डाकपत्थर राजकीय महाविद्यालयों की बीएड परीक्षा नौ जुलाई से शुरू होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सम्बन्धित महाविद्यालयों को भी प्रेषित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati