उत्तराखंड के ग्राम त्यूणी, तहसील क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर छोटे वाहन चालको की मनमानी के चलते वाहन चालक ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इससे खफा लोगों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर किराया निर्धारण करने की मांग की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में संचालित बगैर परमिट के हिमाचल-प्रदेश के छोटे वाहन पर भी रोक लगाने की मांग की।
डीएम को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बसों के अभाव में त्यूणी तहसील क्षेत्र के अधिकांश रूटों पर छोटे वाहनों का संचालन होता है। आरोप है कि ये छोटे वाहन चालक ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलते हैं। लोगों का कहना है कि वाहन चालक त्यूणी से मझोग दूरी चार किमी और त्यूणी से मैंद्रथ दूरी पांच किमी का दस रुपये प्रति सवारी किराया वसूलते हैं, जो कहीं अधिक है। बसों के अभाव में त्यूणी-हनोल-मोरी, त्यूणी-दारागाड़-केराड़, त्यूणी-चिल्हाड़, त्यूणी-कथियान, त्यूणी-आराकोट-हाटकोटी, त्यूणी-अणू-अटाल व त्यूणी-दार्मीगाड़ चार नंबर समेत विभिन्न रूटों पर छोटे वाहनों का संचालन होता है। इसके अलावा यहां पड़ोसी राज्य हिमाचल-प्रदेश के रोहडू क्षेत्र के दर्जनों छोटे वाहनों का संचालन भी होता है। लोगों का कहना है कि हिमाचल के छोटे वाहन राज्य में बगैर परमिट के चल रहे हैं। छोटे वाहन चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे लोगों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम सचिन कुर्वे को ज्ञापन भेज जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
डीएम को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बसों के अभाव में त्यूणी तहसील क्षेत्र के अधिकांश रूटों पर छोटे वाहनों का संचालन होता है। आरोप है कि ये छोटे वाहन चालक ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलते हैं। लोगों का कहना है कि वाहन चालक त्यूणी से मझोग दूरी चार किमी और त्यूणी से मैंद्रथ दूरी पांच किमी का दस रुपये प्रति सवारी किराया वसूलते हैं, जो कहीं अधिक है। बसों के अभाव में त्यूणी-हनोल-मोरी, त्यूणी-दारागाड़-केराड़, त्यूणी-चिल्हाड़, त्यूणी-कथियान, त्यूणी-आराकोट-हाटकोटी, त्यूणी-अणू-अटाल व त्यूणी-दार्मीगाड़ चार नंबर समेत विभिन्न रूटों पर छोटे वाहनों का संचालन होता है। इसके अलावा यहां पड़ोसी राज्य हिमाचल-प्रदेश के रोहडू क्षेत्र के दर्जनों छोटे वाहनों का संचालन भी होता है। लोगों का कहना है कि हिमाचल के छोटे वाहन राज्य में बगैर परमिट के चल रहे हैं। छोटे वाहन चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे लोगों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम सचिन कुर्वे को ज्ञापन भेज जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati