http://garhwalbati.blogspot.com/
देश में फ़ैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जहाँ एक ओर धरना प्रदर्शन और आन्दोलन चल रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड में अल्मोड़ा के जैंती ग्राम में कुछ भ्रष्टाचारी लोगो गरीब ज़रूरतमंद की पेंशन हड़प रहे हैं। समाज कल्याण विभाग से 6 माह पूर्व वृद्धों, विकलांगों, विधवाओं की पेंशन रिलीज होने के बाद भी लाभार्थियों को आज तक नहीं मिल पायी है। तहसील के सैकड़ों लाभार्थी रोजाना डाकघरों के चक्कर काटकर थक गए हैं। इधर गांव-गांव लग रही चौपालों में इस बात का खुलासा हुआ। कालाडुंगरा निवासी विकलांग नंदन राम पुत्र देव राम की सालभर की पेंशन विगत 18 नवंबर 2010 को समाज कल्याण विभाग ने चेक नंबर 03408 के माध्यम से अल्मोड़ा हैड पोस्ट आफिस को भेज दी थी। इसी तरह कांडे निवासी कमलापति पुत्र देवी दत्त की पेंशन 2 फरवरी 2010 को समाज कल्याण विभाग ने निर्गत की। इन लोगों को अभी तक पेंशन का भुगतान नहीं हुआ। इसी तरह कट्योली के शेर राम, कुटोली की 90 वर्षीय मोतिमा देवी सहित सैकड़ों लोगों की पेशन निर्गत होने के बाद भी नहीं मिली है। इन लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा अनुमन्य मात्र 400 रुपया उन्हें प्रतिमाह मिलता है। जिससे महंगाई के इस जमाने में गुजारा करना पड़ता है। लेकिन सालभर से उन्हें पेंशन न मिलने से दो जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र में ऐसे 400 से अधिक लाभार्थी हैं, जिन्हें विभाग से पेंशन निर्गत होने के बाद भुगतान नहीं पाया है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati