पूर्व कमांडर त्रिलोकसिंह बोहरा और उमेश्वरसिंह तड़ागी ने उक्रांद से इस्तीफा देने के बाद युवक व महिला मंगल दलों को साथ लेकर उत्तराखंड मंगल दल बनाने की घोषणा की है । उनका कहना है कि सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने के बाद भी मंगल दलों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
दोनों नेताओं ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं के साथ ही पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के सुनियोजित विकास के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस मुहिम में युवक और महिला मंगल दलों को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में मंगल दलों की अनदेखी की जा रही है। जबकि वह ग्रामीण क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो के अलावा सामाजिक गतिविधियों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। विभिन्न मंगल दलों से जुडे़ युवाओं से उत्तराखंड मंगल दल गठित करने में सहयोग की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati