Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, June 24, 2011

उत्तराखंड का एक गाँव ऐसा भी जो आज तक है, विकास से कोसो दूर

http://garhwalbati.blogspot.com/
उत्तराखंड  सरकार  चाहे  विकास के कितने  ही  वादे  क्यों  न करे, लेकिन सच क्या है यह तो सभी जानते हैं। 108 सेवा, शिक्षा, पेयजल व यातायात आदि सुविधाएं देने का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश सरकार को शायद यह पता नहीं की प्रदेश में आज भी कई गाँव विकास से राह से कोसो दूर हैं।  स्थिति यह है कि विकास खंड के बीनातोली कुंझाली के ग्रामीणों के लिए 108 सेवा सपना ही बनी हुई है तथा यहाँ  अब भी मरीज को डोली में रखकर अस्पताल पहुचाया जाता  है।
विकास खंड के बीनातोली, कुंझाली, सिमार, मजकोट, खिलाफखेत के ग्रामीण अब भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में सब्जी व फलों का उत्पादन होता तो है परंतु यातायात की सुविधा न होने के कारण गांव में ही उत्पादकों का माल सढ़-गल जाता है। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र गिरी बताते हैं कि हर वर्ष चुनावों में जन प्रतिनिधि गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने का वायदा करते हैं परंतु न जाने क्यों प्रदेश में सत्ता बनते ही गांव की सुध कोई नहीं लेता।  गांव में शिक्षकों की कमी से छात्राएं अधिक शिक्षा नहीं ले पाते हैं। ग्रामीण अब भी मरीज को डोली में रख कर  कई किमी ले जाकर चिकित्सालय पहुंचाते हैं कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। 108 सेवा का अब तक किसी मरीज ने लाभ नहीं उठाया है। उनका कहना है कि कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से गांवों की समस्याओं की जानकारी दी परंतु किसी ने अब तक समस्याओं का निदान करने की सोची तक नहीं।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...