Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, May 25, 2011

108 सेवा ने लाखों लोगों को दिया नया जीवन : पुनेठा

http://garhwalbati.blogspot.com
लोहाघाट:  राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी 108 सचल चिकित्सा सेवा के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में जैविक उत्पाद परिषद के अध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री केसी पुनेठा ने सेवा से जुड़े कर्मचारियों, सीएचसी के चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाप व मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए वरदान बनी इस सेवा ने बहुत कम समय में बुलंदियों को छुआ है।
स्थानीय सीएचसी प्रांगण में हुए समारोह में श्री पुनेठा ने सेवा द्वारा तीन वर्ष के काल में की गई रोगियों की सेवा व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में यह सेवा और बेहतर कार्य करेगी। 108 के जिला संचालक दीपेश शर्मा के संचालन में आयोजित समारोह में चिकित्साधीक्षक डा. सुशीला साह ने प्रसव के दर्द से पीड़ित महिलाओं को सेवा के माध्यम से पहुंचायी गयी सुविधाओं को उल्लेखनीय बताया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. पीडी पंगरिया ने भी सचल सेवा के कार्यो की सराहना की। जिला संचालक संदीप कुमार, एसएमई गोविंद तिवारी, गोपाल सिंह, संदीप सगटा, राजेंद्र बोहरा, मदन राम, चंद्रमोहन आदि ने लोगों ने सेवा के दौरान मिले अनुभवों का जिक्र करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में उल्लेखनीय सेवा के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सीएमएस डा.सुशीला साह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.पीडी पंगरिया, डा.केआर सौन, डा.केसी ततराड़ी, डा.बबीता वर्मा, डा.फरीदुज्जफर, आरपी पुनेठा, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, प्रमोद पाडेय, एसके द्विवेदी, एलडी जोशी, नवीन ओली, बीएम डगवाल, सुमनलता, नीतू, आइरीन, सत्या, गुरूविंदर, शाति सिंह, अनुज तिवारी, गजेंद्र सिंह, बीएस फिरमाल, निर्मल मुरारी, संदीप वर्मा, गौरव पाडेय, रमेश पुनेठा, बसंत पुनेठा तथा एसएमई गोविंद तिवारी, गोपाल सिंह, ईएमटी संदीप सगटा, चंद्र मोहन रौतेला, चालक राजेंद्र बोहरा, मदन राम, सोमपाल, जिला प्रभारी अधिकारी दीपेश शर्मा व संदीप कुमार शामिल है।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...