http://garhwalbati.blogspot.com
सूख रहे जल स्रोत, पानी के लिये तरसे लोग
(सुदर्शन सिंह रावत) नैनीडांडा-हल्दूखाल पंपिंग योजना के निर्माण में हो रहे विलंब कई गावं आज भयंकर पानी के लिये तरस रहे हैं यहाँ तक कि नैनीडांडा व हल्दुखाल क्षेत्र के लोगो को कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है नैनीडांडा-हल्दूखाल पंपिंग योजना कि मांग आज से नहीं कई सालो से है अब लगता है कि वह सपना है क्षेत्र कि लोगो कि समस्यां कोई सुनने वाला नहीं है कभी उत्तराखंड में नंबर वन सीट होने के कारण लोगो को लगता था कि अब धुमाकोट विधान सभा के दिन आ गये मुख्यमंत्री भुवनचंद खंडूरी हमारी ज्वलंत मांगो को पुरा करगे आज क्षेत्रवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखिरियल न तो क्षेत्र में आते है और न ही यहाँ के समस्या के बारे में बातचीत करते है उनके लिये तो धुमाकोट कोई क्षेत्र ही नहीं है पुर्व मुख्यमंत्री/ व बर्तमान विधायक के लिये तो अब धुमाकोट ओपचारिकता ही रह गई उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री धीरेन्द्र प्रताप ने राज्य की भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार करार दिया है। नैनीडांडा-हल्दूखाल पंपिंग योजना के निर्माण में हो रहे विलंब सहित विभिन्न पेयजल योजनाओं में समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध न होना व जड़ाऊखांद-मंजेड़ा बैंड मोटर मार्ग के निर्माण में अनावश्यक देरी सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य लंबित पड़े होने पर भी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी का विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा के लिये जनता से छल करने का आरोप लगाया। पंपिंग योजना के बारे में समाज सेवी कार्यकर्त्ता यशपाल सिंह रावत का कहना है कि पानी के लिये हमें रात भर जागना पड़ता है आधिकारीं हो व नेता सब से कहने के बाबजूद आज हमारी मांग को कोई सुनने वाला नहीं है कई गावं तो पानी कि अभाव में पलायन के लिये मजबूर है
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati