http://garhwalbati.blogspot.com
सोमवार को ग्रीन फील्ड में कालौडांडा महिला मंच के सिद्धी मेले में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रावत ने कहा कि लैंसडौन नगर की महिलाएं महिला समाज को संगठित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अहम भूमिका निर्वहन कर रही है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर इस संगठन ने अपनी स्थापना के पांच वर्षो के दौरान स्वयं के बलबूते कई महत्वपूर्ण आयोजनों से अपनी सशक्त छाप प्रदेश में छोड़ दी है। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोजनी कैंत्युरा ने महिलाओं से अपने अधिकारों को पहचाने व समाज के विकास में भागीदारी सुनिश्रि्वत करने के लिए आगे आने की बात कही। मंच की अध्यक्ष उमा रावत ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भी सहयोग बरकरार रखने की अपेक्षा व्यक्त की। संचालन अनुकृति गुसाई ने किया। समारोह में वी. मायाकोटी, कर्नल वाईएस रावत, कांग्रेसी नेता विनोद रावत, भावना वर्मा, दिनेश सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छटा
लैंसडौन: कालौडांडा महिला मंच के सिद्धी मेले के तीसरे दिन पिंडरघाटी उत्थान एवं बघांणी सांस्कृतिक समिति थराली चमोली के कलाकारों ने देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा समारोह में बिखेर दी। इस मौके पर प्रस्तुत पांडव नृत्य समारोह में विशेष आकर्षण का केंद बना रहा। गोरिल नृत्य व युगल कुमाऊंनी लोकनृत्य तू लै जाली मैत को दर्शकों ने काफी पंसद किया। जबकि हरि तोड़ी काकड़ी झुमैलो लोकनृत्य की प्रस्तुति दर्शकों की तालियां लूटने में कामयाब रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में प्रेम चंद्र, दिनेश जोशी, हर्ष पाल रावत, नंदा रावत, दीपक देवराड़ी, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, प्रियांशु, साहिल, कपंकज आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati