http://garhwalbati.blogspot.com
शनिवार को मनेरा स्पोटर््स स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बालिका फुटबाल मैच की पहली भिड़ंत हल्द्वानी व रुद्रप्रयाग के बीच हुई। मैदान में उतरी दोनों टीमों में से पहले आफ के दूसरे मिनट में रूद्रप्रयाग की नेहा तथा 17 वें मिनट में साविया ने अपनी टीम के लिए 1-1 गोल दागा, जबकि हल्द्वानी की टीम को पहले हाफ के समाप्त होने तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसके बाद दूसरे हाफ में शुरू हुये मैच में हल्द्वानी की टीम ने गोल करने के अथक प्रयास किये, परंतु खिलाड़ियों को ा कामयाबी नहीं मिली। मैच के 50 वें मिनट में रुद्रप्रयाग की नेहा ने गोल दाग कर टीम को 3-0 जीत दिला दी। इससे पूर्व फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आये सीडीओ एमएस कुटियाल ने सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने को कहा, ताकि सभी खिलाड़ी शांति पूर्वक ढंग से अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को दिखा सके। इस अवसर पर डीएसओ अख्तर अली, अरुण रमोला, सुनील पंवार, निधि बिंजोला, मोनिका, कविता, अंजलि गोदियाल, राजेंद्र राणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati