http://garhwalbati.blogspot.com
जिलाधिकारी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद चमोली सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है तथा सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने क्षेत्र में जन सेवा कर सरकार की योजनाओं से स्वयं व अन्य लोगों को लाभ पहुंचाये। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत अनेक विकास कार्यो, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, लघु सीमांत कृषक योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्य की क्षमता व साहस पर बल दिया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल जेपीएस नेगी ने भूतर्पूव सैनिकों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में अब तक पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को पुत्री विवाह, छात्रवृत्ति , भवन मरम्मत, ऋण में छूट, सिलाई बुनाई मशीन सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं में 1974362 की धनराशि पात्र व्यक्तियों को सहायता के लिए दी गई है। उन्होंने बताया कि वीर चक्र, सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल में मेंशन इन डिस्पेच में 94 पात्र लोगों को 24 लाख 76 हजार ही धनराशि दी गई है।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिक शिवराज सिंह निसंग ने बैंक से पेंशन न मिलने की शिकायत की। इस पर बैंक अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ डॉ. वी षणमुगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, कोषाधिकारी तंजीम अली सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati