http://garhwalbati.blogspot.com
पुरोला: टौंस नदी पर आयोजित आठवीं नेशनल रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का रविवार को टौंस नदी के तट पर मोरी में समापन हो गया। ओवर ऑल प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग में उत्तराखंड व पुरुष वर्ग में जम्मू कश्मीर चैंपियन बने।
तीन दिन चली प्रतियोगिताओं के मैराथन स्पर्धा में महिला वर्ग में उत्तराखंड व पुरुष वर्ग की दौड़ में पंजाब राज्य की टीम ने बाजी मारी। इसी दौड़ के महिला वर्ग में दिल्ली द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में जम्मू ने द्वितीय व उत्तरकाशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेड टू हेड महिला वर्ग प्रतियोगिता में आइटीबीपी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय व दिल्ली की टीम तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जम्मू प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय व उत्तरकाशी ऐडवेंचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सलालोम महिला प्रतियोगिता में भी उत्तराखड ने प्रथम व दिल्ली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हिमांचल प्रथम, उत्तरकाशी ऐडवेंचर द्वितीय व जम्मू कश्मीर की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्प्रिंट प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आईटीबीपी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय तथा दिल्ली तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जेएंडके प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप समापन अवसर पर सहसपुर क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने कहा कि मोरी टौंस नदी में राफ्टिंग जैसे सहासिक खेलों की अपार सम्भावनाएं हैं, वहीं हरकीदून, सरुताल, केदार कांठा, बराड़सर, देवक्यारा, पुष्टारा, मानीर आदि स्थान ट्रैकिंग के लिये सर्वोतम स्थान बताया। इससे पूर्व राफ्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक वासुदेवा, साहसिक खेल विशेष कार्याधिकारी रामचंद्र भारद्वाज ने विभिन्न प्रदेशों से आयी टीमों व क्षेत्र के युवाओं का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में बीएस अहलुवालिया, सनी चोपड़ा, बचन पंवार, दिनेश खत्री, शिव सिंह राणा, विंग कंमाडर दीपक अहलुवालिया आदि लोग मौजूद थे।
तीन दिन चली प्रतियोगिताओं के मैराथन स्पर्धा में महिला वर्ग में उत्तराखंड व पुरुष वर्ग की दौड़ में पंजाब राज्य की टीम ने बाजी मारी। इसी दौड़ के महिला वर्ग में दिल्ली द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में जम्मू ने द्वितीय व उत्तरकाशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेड टू हेड महिला वर्ग प्रतियोगिता में आइटीबीपी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय व दिल्ली की टीम तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जम्मू प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय व उत्तरकाशी ऐडवेंचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सलालोम महिला प्रतियोगिता में भी उत्तराखड ने प्रथम व दिल्ली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हिमांचल प्रथम, उत्तरकाशी ऐडवेंचर द्वितीय व जम्मू कश्मीर की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्प्रिंट प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आईटीबीपी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय तथा दिल्ली तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में जेएंडके प्रथम, आइटीबीपी द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप समापन अवसर पर सहसपुर क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने कहा कि मोरी टौंस नदी में राफ्टिंग जैसे सहासिक खेलों की अपार सम्भावनाएं हैं, वहीं हरकीदून, सरुताल, केदार कांठा, बराड़सर, देवक्यारा, पुष्टारा, मानीर आदि स्थान ट्रैकिंग के लिये सर्वोतम स्थान बताया। इससे पूर्व राफ्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक वासुदेवा, साहसिक खेल विशेष कार्याधिकारी रामचंद्र भारद्वाज ने विभिन्न प्रदेशों से आयी टीमों व क्षेत्र के युवाओं का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में बीएस अहलुवालिया, सनी चोपड़ा, बचन पंवार, दिनेश खत्री, शिव सिंह राणा, विंग कंमाडर दीपक अहलुवालिया आदि लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati