जिला निर्माण के लिए आंदोलन में तेजी
(सुदर्शन सिंह रावत) नैनीडांडा /धुमाकोट तहसील सभागार में आयोजित जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण की अध्यक्षता में हुई बैठक, में जिला निर्माण के लिए आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर समिति ने सभी सदस्यों ने सर्बसमति से ज्येष्ठ उपप्रमुख सुरेंद्र सिंह बिष्ट को ब्लाक संघर्ष समिति का महामंत्री चुना गया सभी सदस्यों ने एक जुट होकर संघर्ष तेज करने का एलान किया बैठक में इस शुभ अवसर पर सुदामा जुयाल ने गीत के जरिए संघर्ष के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया जंगबहादुर नेगी, गोपाल सिंह रावत दीपक रावत, मनवर रावत, रघुवीर नेगी, राजे सिंह उनियाल, वीरेंद्र पटवाल, मनीष सुंद्रियाल, रघुवीर रावत, रतन दास, पृथ्वीपाल पर्णवाल आदि वक्ताओं ने सभी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों समेत जनता से जिले की मांग के समर्थन में खुलकर आगे आने की अपील की। कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की आवाज का पूरा सम्मान करना चाहिए। भविष्य में विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने पर भी विचार किया गया। महिपाल, राजेंद्र, हजारी सिंह, महानंद, इंदू चौहान, विजय सिंह, रमेश चंद्र, लोकेश, राकेश, मोहित सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati