http://garhwalbati.blogspot.com
शिवरात्रि के पर्व पर तीर्थ क्षेत्र पूरी तरह बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। नीलकंठ महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि पर 80 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
शिवरात्रि का पर्व ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ऋषिकेश के पौराणिक वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर, चंद्रेश्वर व कमलेश्वर महादेव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही जो देर सायं तक जारी रही। इसके अलावा नीलकंठ महादेव मंदिर में भी स्थानीय व अन्य प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु शिवरात्रि के दिन यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचे। अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं के कारण क्षेत्र के रामझूला, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों में पूरे दिन भीड़ रही। नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवरात्रि के दिन करीब अस्सी हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। प्रतिवर्ष की भांति वीरभद्र महादेव मंदिर में लगने वाला शिवरात्रि का मेला इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में पहुंची हजारों लोगों की भीड़ देखते ही बनती थी। वहीं श्यामपुर क्षेत्र में भी ग्रामीणों ने शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया और झांकी निकाली। जिसमें भारी तादाद में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati