http://garhwalbati.blogspot.com
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव मंदिर में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान के गीतों की धूम रही।
यमकेश्वर प्रखंड के मंदिर परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज शर्मा ने किया। इस अवसर पर लोक गायिका कल्पना चौहान व साथियों ने पहली सांस्कृतिक प्रस्तुति 'शिवजी जटा..' से की। इसके बाद कल्पना चौहान ने 'दैणां हुयां खोली का गणेशाय:..', 'नारैणी तेरी ज्योत जगोल..', सासु कटणि घास, ब्वारी बैठणि घार..', 'कन भलु लगदु हमरो पहाड़..', गीतों की प्रस्तुतियां देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका ऊषा भट्ट ने 'फ्योली ज्वान ह्वैगे..' व जितेंद्र चौहान ने 'कोटद्वार बाजार गाड़ी ह्वैगे स्लिप..' की प्रस्तुतियां दी। सत्यप्रकाश उत्तराखंडी (आक्टोपेड), महेश गंधर्व (ढोलक), अनराग नेगी (तबला), राजेंद्र चौहान ने (सिंध साइजर) पर संगत दी। सोमगिरी महाराज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में श्री शर्मा की पत्नी शशि शर्मा, अभिनेता सुनील गढ़वाली, जिपंस मीरा रतूड़ी, रेनू बिष्ट, क्षेपंस जगमोहन चौहान, ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह, गुड्डी देवी, हरि प्रसाद उनियाल, दिनेश चौहान, राकेश नेगी, सुशील, मदन, संदीप डबराल, जयप्रकाश, हरेंद्र नेगी, भारत रौतेला आदि मौजूद रहे। संचालन दिनेश, दर्शन नेगी, किशोर जुयाल व दयाशंकर फुलारा ने संयुक्त रूप से किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati