http://garhwalbati.blogspot.com
जिला मुख्यालय के अंतर्गत संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दैवीय आपदा के दौरान राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें घायलों को ले जाने व प्राथमिक उपचार के साथ ही तमाम जानकारियां दी गई।
जिला कार्यालय के सौजन्य से आयोजित आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी महाराज ने कहा कि पहाड़ में आपदाओं का सबसे अधिक खतरा बना रहता है और सुरक्षा के लिए आम आदमी को जागरूक होना जरूरी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने कहा कि जिले में लगातार आपदा राहत-बचाव के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं तथा अब तक कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है।
वहीं प्रशिक्षण में स्वयंसेवियों को प्रशिक्षक सुरेन्द्र कप्रवाण, अरविंद पंवार व संतोष नौडियाल की ओर से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी दी गयी। उन्होंने घायलों के प्राथमिक उपचार, अस्पताल ले जाने, पहाड़ी से घायलों को ऊपर लाने, नदी में बहते हुए लोगों को बचाने सहित अन्य जानकारियां दीं। कार्यक्रम में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह झिंकवाण, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रकाश देवली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati